रंग ला रहा है परिवार परामर्श कमेटी का प्रयास
बबेरू, के एस दुबे । परिवार परामर्श केंद्र में आने वाले मामलों में कमेटी सुलह कराने का पूर प्रयास कर रही है। कमेटी की इस कारगुजारी से आपसी मनमुटाव के कारण अलग रह रहे दंपतियों के मामले सुलह समझौते के साथ निपटाए जा रहे हैं और उनको राजी करते हुए घर भेजा जा रहा है। कोतवाली में आयोजित होने वाले परिवार परामर्श केद्र की कारगुजारी की लोग सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कमेटी के माध्यम से तमाम घर टूटने से बच रहे हैं। दोनो पक्षों को कोतवाली में बुलाकर सुलह कराई जा रही है।
परिवार परामर्श कमेटी सदस्यों के साथ खड़े पति-पत्नी |
कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में एक मामला आया। कमेटी के सदस्यों ने पति और पत्नी को बैठाकर उनककी बातें सुनीं और दोनो में समझौता कराया। दंपति फिर से एक साथ रहने के लिए राजी हो गए हैं। परिवार परामर्श केंद्र में ग्राम ब्योजा निवासी रमेश प्रजापति ने अपनी पत्नी अंजू के विरुद्ध शिकायत करते हुए बताया था कि वह पत्नी को लेने उसके मायके जाता है तो वह ससुराल आने के लिए तैयार नहीं होती है। कई बार ऐसा हो चुका है। इस पर परिवार परामर्श कमेटी ने पति और पत्नी की बातें सुनीं और दोनो के गिले शिकवे दूर करते हुए एक साथ रहने के लिए राजी किया। लोगों का कहना है कि परिवार परामर्श कमेटी दंपतियों को एक साथ रहने के लिए राजी करते हुए लोगों के घर और परिवार टूटने से बचा रही है। परिवार परामर्श कमेटी में महिला चौकी प्रभारी रश्मि सिंह, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरि, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment