निर्माण कार्य की जांच कराए जाने की मांग
कमासिन, के एस दुबे । जिले में लोकनिर्माण विभाग के अंतर्गत बात चाहे सडकों की हो या फिर पुल पुलिया निर्माण की सभी जगह ठेकेदार मनमानी से काम कर रहे हैं। और लोगों के द्वारा विभागीय अधिकारियों से शिकायत के वाबजूद ठेकेदार द्वारा मनमाने तरीके से घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर भृष्टाचार किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों ने जिलाधिकारी से घटिया निर्माण को रोककर सही निर्माण कार्य कराये जाने की
पुलिया निर्माण में काम करते मजदूर |
मांग की है। मामला कमासिन क्षेत्र के मुसीवां गांव के पास का है। जहा पीडब्लूडी विभाग द्वारा कमासिन से लेकर दांदो घाट तक सडक चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। जिसमें मुसीवां गांव के पास सडक पर पुलिया निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि इस निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मानक को दरकिनार कर घटिया किस्म की थर्ड क्वालिटी की पीली ईंट व बालू की जगह मिट्टी युक्त डस्ट का प्रयोग व सीमेंट बेहद कम मात्रा
पड़ी घटिया स्तर की ईंट |
में डाल कर धडल्ले से घटिया निर्माण कर लीपापोती की जा रही है।जिससे घटिया सामग्री से बनायी जा रही पुलिया जल्द ही कभी भी टूट सकती है। इसके पहले इस नाले पर पानी निकासी के लिये ज्यादा पीपे पडे थे इसके बावजूद बरसात का पानी नही निकल पाता था। वहीं अब बन रही पुलिया में कम पीपे डाले गये हैं जिससे बरसात के समय में लोगों के घर गिरने की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
No comments:
Post a Comment