सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील
बबेरू, के एस दुबे । मरका थाने में एसडीएम और क्षेत्राधिकारी ने पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया। शांतिपूर्वक ढंग से सकुशल मनाए जाने की बात कही। कहा गया कि होलिका दहन निश्चित स्थानों पर ही किया जाएग। इस बारे में जागरूक लोगों से पुलिस अधिकारियों ने सलाह मशविरा भी किया। आगामी शबे बरात त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्वक ढंग से मनाए जाने के लिए अपील की गई। कहीं पर कोई भी समस्या नहीं पाई गई और सभी लोगों से यह भी बताया गया कि कहीं भी अगर कोई समस्या आती है तो पुलिस को अवगत कराया जाएगा।
पीस कमेटी की बैठक में मौजूद पुलिस अधिकारीगण |
पीस कमेटी की बैठक में मरका थाने के उपनिरीक्षकगण नौशाद खान, रोशन गुप्ता, ननकू लाल सोनकर, अनुराग पांडे व कर्मचारी गण मौजूद रहे। ग्राम प्रधान मरका मुलायम सिंह ग्राम प्रधान मऊ राजू सिंह ग्राम प्रधान साड़ा मनोज वर्मा ग्राम प्रधान मटेहना सोहन सिंह ग्राम प्रधान चरका आनंद कुमार ग्राम प्रधान काजी टोला आरबी यादव ग्राम प्रधान समगरा गयादीन विश्वकर्मा ग्राम प्रधान पिंडारन मैया दिन ग्राम प्रधान समसुद्दीन पुर अनु पटेल ग्राम प्रधान पारा बनू बेगम शारदा प्रसाद ग्राम प्रधान औदाहा राकेश कुमार और बच्चा सिंह बालकृष्ण अग्निहोत्री उर्फ़ सिन्टू महाराज आदि सम्मानित गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment