अधिकारियों ने बच्चों के साथ साझा की होली की खुशी
बांदा, के एस दुबे । सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता श्याम जी चौबे और जिला अस्पताल के डाक्टर हृदयेश पटेल ने नन्हे मुन्ने बच्चों को टीका लगाकर मिठाई और होली के रंग और पिचकारी के साथ साथ शिक्षा सामाग्री बांटी। बुधवार की दोपहर सिचाईवीभग के अधीक्षण अभियंता श्याम जी चौबे ने अपने कर्मचारियों और अधिरियों कि टीम के साथ लगभग आधा सैकड़ा नन्हे मुन्ने बच्चों को गुलाल अबीर का टीका लगाया और उन्हें गुजिया खिलाई साथ ही होली खेलने के लिए गिफ्ट दिए श्याम जी चौबे ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ भी पढ़ाया और स्वच्छता के फायदे बताये इस कार्यक्रम में शोभाराम कश्यप और उनकी टीम मौजूद रही।
बच्चों को होली गिफ्ट देने के बाद खड़े अधिकारी |
इसी तरह काशीराम कालोनी हरदौली घाट में भी जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डाक्टर ह््रदयेश पटेल ने कालोनी पहुंच कर बच्चों को ठीक लगाया मिठाई बांटी होली के रंग पिचकारी के साथ साथ शिक्षा सामग्री भी बच्चों को बांटी और खूब मन लगार पढ़ने के लिए बच्चों को प्रेरित किया डाक्टर ह््रदयेश पटेल के साथ वसीम और नीरज मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment