नरैनी, के एस दुबे । बिजली की शार्टसर्किट से रिहायशी मकान में आग लग गई। इससे घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
![]() |
रिहायशी मकान में लगी आग बुझाते ग्रामीण |
नरैनी कोतवाली क्षेत्र के गोंडा पुरवा गोरेमऊ कला निवासी गोरेलाल प्रजापति पुत्र पल्लू प्रजापति के रिहायशी मकान में मंगलवार की शाम बिजली की शार्ट सर्किट से मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाया, तब तक घर गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित ने बताया कि उसके घर के ऊपर से एलटी लाइन निकली है। शार्ट सर्किट से चिंगारी उसके मकान में गिर गई, जिससे आग लग गई।
No comments:
Post a Comment