चिकनपाक्स से बचाव हेतु बांटी होम्योपैथिक औषधि
फतेहपुर, शमशाद खान । कायस्थ मंच ट्रस्ट के तत्वाधान में कायस्थ समाज के लोग श्री बिहारी जी मोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। जहां भगवान चित्रगुप्त की आरती उतारकर पूजन-अर्चन किया। तत्पश्चात प्रसाद का वितरण किया। उधर यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने सभी को चिकनपाक्स से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया।
भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना करते कायस्थ बंधु। |
यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में संक्रामक बीमारियों की भरमार है। ऐसे में सभी लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ठंडे पेय पदार्थों का सेवन अभी न करें। साबुन से अपने हाथ-पैरां को अच्छी तरह धोएं, मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देकर ही इन बीमारियों से बचा जा सका है। इस मौके पर संरक्षक हृदयेश श्रीवास्तव, प्रांतीय महामंत्री डॉ अनुराग श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव, युवा जिलाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव, युवा महामंत्री प्रीतेश श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव सहित कायस्थ बन्धु उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment