सात दिनों में स्वच्छता, कोविड और यातायात, बेटी बचाओ आदि विषयों पर जागरूक करेंगे
बांदा, के एस दुबे । कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के कुलपति डा. नरेंद्र प्रताप सिंह की प्रेरणा से कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई प्रथम व इकाई चतुर्थ (कृषि महाविद्यालय) एवं इकाई तृतीय (वानिकी महाविद्यालय) व इकाई द्वितीय व पंचम (उद्यान महाविद्यालय) के तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओ का सात दिवसीय विशेष शिविर का उदघाटन ग्राम टिकरी, कनवारा, लुधौरा, मवई बुजुर्ग एवं पट्टन पुरवा में किया गया। सात दिनों तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा, कोविड-19 से बचाव, अपशिष्ट पदार्थों का अपघटन, नशा उन्मूलन, मतदाता अधिकार, यातायात सुरक्षा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कृषि विकास की सरकारी योजनाओ, उपभोगता अधिकार जैसे विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा।
![]() |
सात दिवसीय विशेष शिविर में मौजूद छात्र-छात्राएं व अन्य |
शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा टोली बनाकर आस-पास के क्षेत्रो की साफ-सफाई की गई एवं ग्रामीणजनो को अपने आस-पास के स्थानों को साफ-सूथरा रखने के लिए प्रेरित किया गया एवं गन्दगी से होने वाली हानि के प्रति जागरूक किया गया। शिविर में विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. वीके सिंह ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर में उनके योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डा. एके चौबे ने एनएसएस के शिविर में सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया एवं अनुशासन में रहकर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर आधिष्ठाता वानिकी डा. संजीव कुमार एवं संबंधित ग्राम प्रधान तथा ग्रामीण भी उपस्थित रहे। शिविर के प्रथम दिन के आरम्भ में स्वयंसेवको द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत व संकल्प गीत एवं अंत में राष्ट्र गान गाया गया। कार्यक्रम के अंत में संबंधित इकाईयो के कार्यक्रम अधिकारी डा. मुकेश कुमार मिश्र, डा. मयंक दुबे, डा. बालाजी विक्रम, डा. बृजेंद्र कुमार सिंह और डा. चंद्रकांत तिवारी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आगन्तुको का आभार जताया।
No comments:
Post a Comment