समझाने से नहीं माने सपाई तो पुलिस ने लाठी पटककर खदेड़ा
सपाइयों ने अधिकारियों पर सत्ता के दबाव में काम करने का लगाया आरोप
बांदा, के एस दुबे । जिस तरह से वाराणसी में ईवीएम का ट्रक मिला, उसके बाद से तो सपाई पूरी तरह से लामबंद हो गए हैं और ईवीएम की सुरक्षा के लिए डट गए। मंडी स्थल में पूरी रात जागकर सपाइयों ने ईवीएम की सुरक्षा की। बुधवार की सुबह हुई और अधिकारियों का आवागमन शुरू हुआ तो सपाइयों ने कई अधिकारियों के वाहन रोके और तलाशी ली। अपर पुलिस अधीक्षक का वाहन रोकने का प्रयास सपाइयों ने किया तो पुलिस ने लाठियां पटकते हुए खदेड़ लिया। अधिकारियों ने सपाइयों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया। सपा की ओर से प्रभारी बनकर आए अजयराज ने कहा कि सत्ता के दबाव में आकर अधिकारी काम कर रहे हैं।
पुलिस के घेरे में सपा के पूर्व विधायक |
गौरतलब हो कि वाराणसी में ईवीएम का ट्रक मिलने के बाद से सपाइयों का जत्था मतगणना स्थल पर डट गया। पूरी रात सपा जिलाध्यक्ष विजयकरन यादव की अगुवाई में सपा कार्यकर्ता ईवीएम की सुरक्षा में लगे रहे। घड़ी की सुई जैसे-जैसे आगे बढ़ती रही, वैसे-वैसे हलचल बढ़ती गई। सशंकित सपाइयों ने मंडी स्थल में पहुंचने वाले अधिकारियों की गाड़ियों को रोककर तलाशी लेना शुरू कर दिया। आखिरकार बवाल की स्थिति उत्पन्न ही हो गई। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी अधिकारियों से भिड़ गए। अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र का वाहन सपाइयों ने रोकने का प्रयास किया। इस पर सपाइयों को पुलिस ने लाठियां पटककर खदेड़ दिया। इस दौरान सपाइयों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी झड़प हुई। उधर मतगणना की गड़बड़ी को रोकने के लिए सपा
सपा नेता को रोकती पुलिस |
की ओर से प्रभारी बनकर आए सपा नेता अजयराज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार के दबाव में अधिकारी ईवीएम को इधर से उधर करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए सपाई हर तरह से तैयार हैं। लाठी और गोली से सपाई डरने वाले नहीं हैं। कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है, ऐसे सत्ताधारी दल अधिकारियों के साथ मिलीभगत करके जनादेश का अपमान करने में जुटे हैं। बाद में अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट केशवनाथ गुप्ता, सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह आदि अफसरों ने मौके पर मोर्चा संभाला और सपाइयों को समझा बुझा कर वहां से वापस किया। मंडी समिति में सपा जिलाध्यक्ष विजयकरण यादव समेत बबेरू से प्रत्याशी विशंभर सिंह यादव, नरैनी से किरन वर्मा, तिंदवारी से बृजेश प्रजापति और सदर विधानसभा से मंजुला सिंह और उनके समर्थक डटे रहे।
No comments:
Post a Comment