विकास खण्ड कार्यालय परिसर में आयोजित हुआ होली मिलन एवं सम्मान समारोह
तिंदवारी, के एस दुबे । कस्बे के विकास खंड कार्यालय परिसर में ब्लाक प्रमुख दीपशिखा सिंह, बीडीसी सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों द्वारा आयोजित होली मिलन एवं सम्मान समारोह मे फूलों की होली खेली गई। इस दौरान मशहूर गायकों एवं वृंदावन की फाग पार्टी ने गीत प्रस्तुत किए, जिससे सभी लोग झूम उठे।
![]() |
होली मिलन समारोह में नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार |
सूबे में नई सरकार के गठन प्रक्रिया के कारण प्रदेश की राजधानी में मौजूद जनपद के सभी विधायकों के साथ साथ प्रदेश की नई सरकार में राज्य मंत्री बनाए गए क्षेत्रीय विधायक रामकेश निषाद की नामौजूदगी के बावजूद कार्यकर्ताओं के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई। इस मौके पर मथुरा वृंदावन से आई सांस्कृतिक टीम द्वारा प्रस्तुत भगवान राधा कृष्ण और ग्वाल बालों के साथ खेली गई जीवंत फूलों की होली ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, भाजपा नेत्री शीला सिंह, राष्ट्रीय परिषद सदस्य संतोष गुप्ता, भाजपा जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, तथा कल्लू सिंह राजपूत, जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नन्ना एवं प्रेमनारायण द्विवेदी, अधिवक्ता संघ के पूर्व जिला महामंत्री श्याम सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, पूर्व प्रधान शिव भवन सिंह, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष वंदना गुप्ता, प्रधान शिव नायक सिंह, अरुण शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, रमेशचंद्र पांडेय, पेलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम, जसपुरा प्रधान राज बहादुर सिंह, मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह भाजपा नेता भानु प्रताप सिंह, सहित तिंदवारी विधानसभा के प्रमुख भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment