चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में प्रथम सत्र के दौरान जन जागरूकता रैली का आयोजन हुआ। स्वयं सेवकों ने गोद लिए गांव के लोगों से मिलकर शिक्षा का स्तर, राशन कार्ड, स्वास्थ्य टीकाकरण, कोविड वैक्सीन की स्थिति, बैंकिंग, घर में शौचालय, पानी की सुविधा समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि अभी भी ग्रामीण स्तर पर कुछ लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी की कमी है। जिसे बताने का काम किया जा रहा है। दूसरे सत्र में प्राकृतिक संपदा संरक्षण जागरूकता, जैविक खेती का बौद्धिक सत्र हुआ। साथ ही पर्यावरण में प्लास्टिक के कम से कम
जागरुकता रैली निकालते रासेयो छात्र। |
उपयोग के लिए स्वयं सेवकों ने गीत, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र व महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार पाल मौजूद रहे। बताया कि पृथ्वी के प्राकृतिक संसाधनों में हवा, पानी, मिट्टी, खनिज, ईंधन, पौधे, जानवर शामिल हैं। इन संसाधनों की देखभाल, सीमित उपयोग करना ही प्रकृति का संरक्षण है। ताकि सभी जीवित चीजें भविष्य में उनके द्वारा लाभान्वित हो सकें। प्रकृति, संसाधन, पर्यावरण जीवन और अस्तित्व का आधार हैं।
No comments:
Post a Comment