कामगार संगठनों की देश व्यापी हड़ताल का बैंकों में दिखा असर
फतेहपुर, शमशाद खान । केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कामगार संगठनों की घोषित हड़ताल का जिले के बैंकों व एलआईसी में असर दिखाई दिया। संस्थानों में पूरा दिन ताले लटके रहे। दो दिवसीय इस हड़ताल से सबसे ज्यादा ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बैंकों में पैसा जमा करने व निकासी के लिए खाता धारक परेशान रहे। यह हड़ताल कल (आज) भी जारी रहेगी। हड़ताल से करोड़ों रूपए का लेन-देन प्रभावित रहा।
![]() |
बीओबी बैंक के गेट पर लटका ताला। |
कामगार संगठनों की घोषित दो दिवसीय हड़ताल का असर जिले में ज्यादा तो दिखाई नहीं दिया लेकिन दूर संचार के साथ-साथ जिले के अधिकतर बैंकों व एलआईसी में ताला लटका रहा। हड़ताल के दौरान बैंक कर्मचारियों का कहना रहा कि केंद्रीय ट्रेट यूनियन की मांगों को केंद्र सरकार द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। मांगों को काफी समय से उठाया जा रहा है लेकिन हठधर्मी सरकार अपनी मनमानी पर उतारू है इसलिए बैंक कर्मचारियों ने कामगार संगठनों की हड़ताल का समर्थन करने का ऐलान किया था। कल (आज) भी बैंकों में हड़ताल जारी रहेगी। बैंक में हड़ताल होने के चलते दूर-दराज से आने वाले खाता धारकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पैसा जमा व निकासी के लिए वह भटकते नजर आए। हड़ताल के चलते एक दिन में जिले में करोड़ों रूपए का लेन-देन प्रभावित हो गया।
No comments:
Post a Comment