गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने किया स्वागत, बरसाए फूल
बांदा/नरैनी, के एस दुबे । नरैनी विधानसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी रहीं ओममणि वर्मा विजयश्री हासिल करने के बाद जब नरैनी कस्बा पहुंची तो समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया और नारे लगाए। नवनिर्वाचित विधायक का जनता ने जोरदार तरीके से स्वागत किया। भ्रमण के दौरान समर्थकों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। विधायक ने कहा कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र का चहुमुखी विकास करेंगी। इधर शुक्रवार को संकट मोचन रामलीला समिति के वरिष्ठ पात्रों व पदाधिकारियों ने अपनी रामलीला समिति की प्रबंधक नवनिर्वाचित विधायक ओममणि वर्मा को फूल मालायें पहनाकर भव्य स्वागत किया। रामलीला समिति के वरिष्ठ पात्र फलगो प्रसाद द्विवेदी ने आने वाले आ गये, आने वाले आ गये, भगवा लहराया, लहराने वाले आ गये गीत गाकर अपने समिति की प्रबंधक ओममणि
कस्बे में भ्रमण करतीं विधायक ओममणि वर्मा |
वर्मा के विधायक निर्वाचित होने पर उन्हें आशीर्वाद दिया। पूर्व महंत व वरिष्ठ पात्र अवधेश मिश्र ने विधायक को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। समिति के महंत दिलीप कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारी समिति के पदाधिकारी पर श्रीराम जी की ऐसी कृपा हुई कि वो विधायक निर्वाचित हुई हैं। सम्पूर्ण समिति के लिये यह बड़े ही गर्व का विषय है। इस अवसर पर समिति के संरक्षक जागेश्वर पाण्डेय, महामंत्री कमलाकांत द्विवेदी, निर्देशक व सह निर्देशक योगेश द्विवेदी व ओमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व निर्देशक व वरिष्ठ पात्र डा. रामप्रकाश तिवारी, राजाभैया मिश्रा, संतोष कुमार दीक्षित, उमेश विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment