तीन हत्यारोपी गिरफ्तार
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल’ के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मऊ सुबोध गौतम के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मऊ आनन्द कुमार सिंह ने टीम के साथ सर्विलान्स की मदद से ग्राम हटवा में हुए सनसनीखेज हत्याकाण्ड का खुलासा कर घटना में शामिल तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी।
बताया गया कि हत्यारोपी विष्णु का मृतका से करीब एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते प्रेमी विष्णु को उसके मौसी के घर कस्बा बबेरु भेज दिया गया था। मृतका की शादी 16 फरवरी को जिला टीकमगढ में तय कर दी गयी थी। मृतका ने विष्णु के साथ भागकर शादी से इंकार कर दिया था। इस पर प्रेमी विष्णु ने चचेरे भाई छोटू उर्फ सूरज व कौशल पुत्रगण प्रेमनारायण निवासी हटवा से फोन पर बात कर साजिश की। मृतका के परिजनो को फंसाने के उद्देश्य से प्रेमिका को गिफ्ट देने के बहाने बुलाकर उसके घर से करीब ढाई सौ मीटर की दूरी पर बने धीरेन्द्र के अर्द्धनिर्मित मकान में सात फरवरी की शाम करीब 7.30 बजे छोटू व कौशल ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। लाश को वहीं छिपाने के बाद मृतका के पास मौजूद दो मोबाइल तोडकर गेहूँ के खेत में फेंक दिया था। जिन्हें आरोपियों की निशानदेही पर तीन मार्च को पुलिस ने बरामद किया है। मृतका के परिजनों के तहरीर के आधार पर पूर्व से ही धारा 363, 366 पंजीकृत किया गया था। विवेचना से मुकदमा में धारा 302, 201, 120बी की बढोत्तरी की गयी है। घटना में शामिल तीनो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी राजबहादुर यादव, आरक्षी अंकित सिंह रहे।
No comments:
Post a Comment