हार्पर क्लब में आयोजित किया होली मिलन समारोह
बांदा, के एस दुबे । सोमवार को महिला हार्पर क्लब की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन हार्पर क्लब में किया गया। समारोह में हार्पर क्लब महिला की सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। सभी क्लब सदस्यों ने रंग-बिरंगे परिधान पहन रखे थे। इससे कार्यक्रम में चार चांद लग गए। रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विभिन्न प्रकार के गेम खेले गए। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। महिला हार्पर क्लब सदस्यों ने गुलाल व फूलों
![]() |
होली मिलन समारोह में मौजूद महिला क्लब सदस्य |
से होली खेली। सभी महिलाओं ने लोकगीत, नृत्य व गेम में अपनी भागीदारी की। समारोह में सीमा सिंह, शमीम बानो, आराधना शर्मा, मंजू ओमर, जया पुरवार, ज्योत्सना पुरवार, मंजूशा सिंह, शोभना श्रीवास्तव, रूपाली ओमर, गीता सिंह, अंजू पुरवार, लक्ष्मी ओमर, प्राची अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, निमिषा रंजन, मीरा ओमर, आकांक्षा सिंह, रीता ओमर, नीता ओमर, अनुपमा, संध्या अग्रवाल, शीला सिंह, रंजना, शोभा चौहान, दीप्ति सिंह, मंजरी, नीलम रुपौलिहा, शुभा रुपौलिहा, वंदना सिंह, सरिता अग्रवाल, पूजा रुपौलिहा, शालिनी, सफल्ता सिंह आदि मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment