दमकल के जवानों ने आग पर पाया काबू
फतेहपुर, शमशाद खान । जिला अस्पताल के जिला क्षय रोग परिसर में खड़ी कंडम चार पहिया गाडियों में सोमवार को अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। तभी सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने गाड़ियों में लगी पर आधे घंटे में ही काबू पा लिया। क्षय रोग अधिकारी के अनुसार किसी अराजकतत्व ने वाहनों में
सदर अस्पताल में धू-धूकर जलती कारें। |
आग लगाई है। अग्निकाण्ड के बाद क्षय रोग अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। हलांकि इस अग्निकांड में किसी के भी हाताहात होने का मामला प्रकाश में नहीं आया है। अगर समय रहते फायर बिग्रेड की गाड़ी न पहुंची तो वहां मौजूद सभी गाड़िया जलकर खाक हो जाती। अग्निकांड में चार जीप पूरी तरह से जलकर खाक हो गई हैं।
No comments:
Post a Comment