राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार ने आयोजित किया होली मिलन समारोह
मुख्य अतिथि ने सरकार की उपेक्षा पर जताई नाराजगी
बबेरू, के एस दुबे । कस्बे के एक मैरिज हाल पर राष्ट्रीय जनउद्योग व्यापार संगठन द्वारा होली मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही छोटेव्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है सभी व्यापारी संगठित होकर व्यापार बचाने का काम किया जाए
![]() |
शपथ ग्रहण करते पदाधिकारीगण |
कस्बे के श्री मैरिज हाल में आयोजित होली मिलन समारोह मुख्य अतिथिअमित गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष ,विशिष्ट अतिथि शानू गुप्ता राष्ट्रीय संगठन मंत्री, जिला अध्यक्ष नरेश चंद गुप्ता को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा महिला व्यापार संगठन की नगर अध्यक्ष मधु गुप्ता ,कोषाध्यक्ष प्रीती चित्राशी, महामंत्री गीताश्रीवास्तव को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई और अबीर गुलाल व फूलो की होली खेली गई कार्यक्रम को सम्बोघित करते हुये मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा खुदरा व्यापार कैसे बचाया जाए जिसके बारे में गहन मंथन होना चाहिए जिससे हमारा व्यापार एवंव्यापारी दोनों सुरक्षित रह सके एवं सभी व्यापारियो एवं व्यापार पदाधिकारियोको बताया कि हमारा संगठन राजनीतिकसंगठन नहीं है हमें अपने हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे जिससे हमारे व्यापारी सुरक्षित रह सके सरकार द्वारा छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए जिससे हमारे छोटे व्यापारी का व्यापार कर सके कार्यक्रम का संचालन चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने किया आए अतिथियों का आभार अध्यक्ष सुधीर अग्रहरिने किया कार्यक्रम को शानू गुप्ता, पूर्व विधायक चन्द्रपाल कुशवाहा, सूर्यपाल, डा. सत्यनारायन गुप्त ने भी सम्बोधित किया
इस मौके पर बुद्ध प्रकाश अग्निहोत्री, वीरेंद्र गुप्ता, के के महंत, तहसील अध्यक्ष श्री राम गुप्ता, राजकिशोर चौरसिया ,श्री कृष्ण गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, राजेश साहू ,अरूणेश गुप्ता सौरभ शिवहरे ,लक्ष्मी नारायण गुप्ता, अरविंद कसौघन, रामफल त्यागी प्रधान, राजेश गुप्ता भालेंद्र कुमार ,श्यामा चरन,अनूप गुप्ता ,धनेश अग्रहरी महिला व्यापार संगठन नगर अध्यक्ष मधु गुप्ता प्रीति चित्रांशी गीताश्रीवास्तव मजूलता अग्रहरि सीमा गुप्ता, मीना भारती, सुनीता भारती, माया श्रीवास्तव , सुनीता नामदेव, आदि व्यापारी पदाधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment