14-14 टेबलों पर विधानसभावार होगी गिनती
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात
तलाशी के बाद ही एजेंटो को मिलेगा प्रवेश
फतेहपुर, शमशाद खान । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत पड़े मतों की गणना का काम कल (आज) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राधानगर-बहुआ रोड स्थित मंडी समिति में निर्धारित समय पर शुरू होगा। मतगणना को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है। साथ ही अर्द्धसैनिक बल भी तैनात हैं। मतगणना स्थल में सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन भी कराया जाएगा। मतगणना कार्य में लगे एजेंटों को कड़ी तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे समेत मतगणना प्रेक्षक व अन्य अधिकारियों ने मतगणना स्थल का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मतगणना स्थल मंडी समिति के गेट पर तैनात पुलिस बल। |
जिले में जहानाबाद, बिंदकी, अयाह-शाह, सदर, हुसैनगंज व खागा विधानसभा क्षेत्र आते हैं। जिले में तेईस फरवरी को चौथे चरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई थी। मतदान के बाद सभी ईवीएम व वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना स्थल मंडी समिति के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया था। कल (आज) मतगणना होगी। निर्धारित समय प्रातः साढ़े छह बजे मंडी समिति के द्वार खुलेंगे। तत्पश्चात स्ट्रांग रूमां का ताला जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक की मौजूदगी में खोला जाएगा और विधानसभावार बनाए गए पंडालों पर लगी 14-14 टेबलों पर गणना का काम शुरू होगा। चक्र पूरा होने के बाद आरओ को मतगणना कर्मी मतों की गिनती बताएंगे। तत्पश्चात आरओ के जरिए मतगणना स्थल पर एनाउंसमेंट किया जाएगा और डाटा को निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर फीड किया जाएगा। मतगणना स्थल में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्वा दुबे ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मतगणना कार्य में लगने वाले एजेंटों को कड़ी तलाशी के बीच ही प्रवेश दिया जाएगा। मतगणना स्थल के आस-पास भीड़-भाड़ लगाने की मनाही रहेगी। साथ ही मतगणना स्थल से दो सौ मीटर की दूरी पर कोई व्यक्ति नहीं आएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी समेत प्रेक्षक व अन्य अधिकारियों ने बुधवार को मतगणना स्थल मंडी समिति का निरीक्षण किया और तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना रहा कि मतगणना का काम पूरा होने के बाद विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करके प्रमाण पत्रों का वितरण किया जाएगा। समर्थकों या पार्टीजनों द्वारा किसी भी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। उन्होने सभी लोगों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने का आहवान किया है।
राधानगर-बहुआ रोड पर रहेगा रूट डायवर्जन
फतेहपुर। राधानगर-बहुआ रोड स्थित मंडी समिति में कल (आज) विधानसभा चुनाव के मतों की गणना काम होगा। इसलिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने इस मार्ग पर रूट डायवर्जन का नियम लागू करते हुए कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार बांदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन बहुआ पर रोक कर बंधवा तिराहे की तरफ मोड़ा जाएगा। वाहन जोनिहां, बिंदकी होते हुए चौडगरा की तरफ भेजे जाएंगे। चौकी प्रभारी बहुआ यह सुनिश्चित कराएंगे। चिल्ला बार्डर की ओर से आने वाले भारी वाहन बंधवा तिराहे से बाएं तरफ मोड़ दिए जाएंगे। जोनिहां, बिंदकी होते हुए चौडगरा की तरफ भेजे जाएंगे। गाजीपुर थाने व शाह चौकी से आगे कोई भी भारी वाहन नहीं जाएगा। उसे बाईपास पर भेज दिया जाएगा। इसी प्रकार लोधीगंज, लखनऊ बाईपास, भिटौरा बाईपास, नऊवाबाग बाईपास व जेल रोड से कोई भी भारी वाहन राधानगर की तरफ नहीं आएगा।
No comments:
Post a Comment