पार्टी कार्यालय में आयोजित किया गया जयंती कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में बुधवार को समाजवादी चिंतक और विचारक, गरीब, किसान, मजदूर दबे कुचले शोषित लोगों के मसीहा डा. राममनोहर लोहिया की जयंती मनाई गई। उनके छाया चित्र पर माल्यर्पण कर उनके सिद्धांतों और नीतियों पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय करण यादव ने की। कहा कि लोहिया ने जिस तरह से अपने जीवनकाल में सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने का काम किया और गरीब किसान शोषित लोगों की लड़ाई लड़ने का काम डाक्टर लोहिया ने किया, वह एक महान
![]() |
पार्टी कार्यालय में डा. लोहिया को नमन करते सपाई |
पुरुष थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव मोहम्मद हनीफ ने किया। इस मौके पर चेयरमैन नगर पालिका मोहन साहू, वरिष्ठ नेता हसनुद्दीन सिद्दीकी, जिला उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास, ईशान सिंह लवी, कल्लू चौहान, विद्यासागर तिवारी, आलोक यादव, अवध बिहारी यादव, राजकुमार गुप्ता, मिश्रीलाल यादव, नंदू यादव, आमिर खान मन्नी, राजन चंदेल, मुशीर अहमद, अरविंद, राकेश राजपूत, संतराम बाल्मीकि, अजय चौहान, सोनेलाल पटेल, बबलू श्रीवास समेत तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment