बैठक में समिति का नए सिरे से किया गया गठन
तिंदवारी, के एस दुबे । मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आयोजित होने वाली शोभायात्रा को लेकर कस्बे के काली देवी माता मंदिर प्रांगण में श्री रामनवमी शोभा यात्रा महोत्सव समिति की आवश्यक बैठक हुर्ठ। इसमें आगामी कार्य योजना बनाकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।
श्री रामनवमी शोभा यात्रा महोत्सव समिति के प्रमुख संरक्षक आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि कस्बे के काली देवी माता मंदिर प्रांगण में माता रानी की पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ आवश्यक बैठक में सर्वसम्मति से समिति का
![]() |
समिति की बैठक में मौजूद पदाधिकारीगण |
नए सिरे से गठन किया गया। जिसमें विपिन गुप्ता को अध्यक्ष, सुमंत द्विवेदी एवं धर्मेंद्र तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रजनीश गुप्ता, संग्राम सिंह, विकास सिंह, उत्कर्ष शुक्ला तथा वेद प्रकाश को उपाध्यक्ष, प्रशांत गुप्ता उर्फ दीपू को कोषाध्यक्ष, देवा त्रिपाठी तथा राजा गुप्ता को महामंत्री जबकि आलोक मिश्रा, नीमेश मिश्रा, अखिल पटेल, नरेंद्र शुक्ला, कुंवर प्रतीक सिंह को मंत्री बनाया गया है। प्रीतम गुप्ता राजा, श्यामू गुप्ता, सीताराम गुप्ता, जिम्मी सोनी, मनीष बाबा, शिवम गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, राजाबाबू द्विवेदी, रणविजय सविता टाइगर, अनिल सक्सेना, रामकृष्ण सोनी, श्याम जी गुप्ता, सुमित विश्वकर्मा, लक्ष्मी साहू, अजय साहू, दिनेश गुप्ता, कुशाग्र गुप्ता, अंकित गुप्ता तथा अभिषेक पटेल समिति के सदस्य होंगे। श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति के घोषित संरक्षक मंडल में डॉ शीतल प्रसाद त्रिपाठी, शंकर सिंह परिहार, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, राज नारायण द्विवेदी, रामकरण सिंह बच्चन, डॉक्टर देवेंद्र गोयल, मनोज गुप्ता, गया प्रसाद सिंह, पूर्व चेयरमैन रमाकांत सिंह पटेल तथा बृजेश पटेल, कमलाकांत त्रिवेदी, डॉक्टर योगेंद्र कुमार गुप्ता, कुंवर प्रमोद सिंह, अमित दीक्षित, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल गुप्ता लल्लू, संतोष शिवहरे, रामबाबू सोनी, अतुल दीक्षित, देवीदीन कुशवाहा, रमेश साहू, डॉ गोपाल दास गुप्ता, मनीष गुप्ता बजाज, सत्येंद्र वर्मा, अजय परिहार तथा अनिल लखेरा को रखा गया है।
No comments:
Post a Comment