ई-श्रमिक पंजीयन कर उत्तम स्वास्थ्य की किया कामना
फतेहपुर, शमशाद खान । बीड़ी व्यवसाय से जुड़ी महिला कामगारों की आंखों के निःशुल्क परीक्षण के लिए शहर के पीरनपुर में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने उनके स्वास्थ्य व आंखों का परीक्षण कर उपचार की सलाह दी। वहीं व्यापार मंडल ने ई-श्रमिक पंजीयन कर महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य की कामना किया।
महिला कामगारों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते चिकित्सक। |
फ्री मेडिकल कैंप में मुख्य अतिथि के रूप में उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने शिरकत की। कैंप में पूर्व सीएमएस व चिकित्सा परामर्श डा. दीपक के अलावा अनेक चिकित्सकों ने लगभग एक सैकड़ा से अधिक महिला मरीजों की आंखों की जांच किया। उन्हें बेहतर उपचार की सलाह भी दी। वहीं सभी महिला श्रमिकों का ई-श्रमिक पंजीयन भी कराया गया। शिविर को संबोधित करते हुए श्री मेहरोत्रा ने कहा कि मानव सेवा ईश्वरीय प्रार्थना के समान है। सभी को ऐसी नेक सेवा सदैव करते रहना चाहिए। इस अवसर पर जय शंकर तिवारी के अलावा अनेक सेवादार कर्मचारी व कामगार महिला श्रमिक उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment