चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। चौकी प्रभारी सीतापुर ने अमावस्या मेले में भटके हुये पांच वर्षीय बालक अमरेन्द्र की तलाश कर परिजनों से मिलाया है। बताया गया कि फतेहपुर जिले के ग्राम सीलियानी निवासी राजाराम परिवार के साथ आये हुये थे। परिक्रमा के दौरान पुत्र अमरेन्द्र भीड़ में कहीं भटक गया था जो बरहा के हनुमान जी पास लगे
गुम हुए बालक को परिजनों के सुपुर्द करते प्रभारी। |
पुलिस कर्मिंयों को मिला। पुलिस कर्मियों ने बालक के भटकने की सूचना चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण सिंह को दी। चौकी प्रभारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुये परिक्रमा मार्ग चौकी से लाउड हैलर के माध्यम से अनाउन्स किया। जिसे सुनकर बालक के परिजनों ने सम्पर्क किया। पुत्र को देख परिजन खुश नजर आए।
No comments:
Post a Comment