तहरीर पर मामला दर्ज
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। परिवार के दबंगों से परेशान पीड़ितों ने पानी की टंकी में चढ़कर जान देने की कोशिश की। यह नजारा देख वहां भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मानमनौव्वल कर उतारने के प्रयास में जुटे रहे। पीड़ितो का कहना है कि डीएम-एसपी के आने पर ही नीचे उतरेंगें। सीओ राजापुर एसपी सोनकर व रैपुरा थानाध्यक्ष के आश्वासन पर नीचे उतरे। तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
पानी की टंकी में चढ़ा पीड़ित परिवार।
ये मामला रैपुरा थाना क्षेत्र के लौरी गांव में रविवार को देखने को मिला। बताया गया कि गांव के नरेन्द्र पटेल, लालता सिंह, शिक्षामित्र अल्पना सिंह बच्चों के साथ परिवार के लोगों से तंग आकर पानी की टंकी में चढ़ गए। आरोप लगाया थाने में शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही न होने से दबंगों के हौसले बढ़े हैं। होली के दिन घर आकर मारपीट की गई है। आए दिन परेशान करते हैं। जिससे आजिज आकर जान देने का प्रयास करने लगे। यह जानकारी होते ही पानी की टंकी के पास सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने नीचे आने के लिए कहा, किन्तु वह नहीं उतरे। इस पर थानाध्यक्ष टंकी पर चढ़ कर समझाया, किन्तु पीड़ित परिवार के लोग डीएम-एसपी के आने के बाद ही उतरने की जिद पर अड़े रहे। सीओ एसपी सोनकर ने मानमनौव्वल कर किसी तरह नीचे उतारा। उन्होंने बताया कि चकरोड़ को लेकर पीड़ित नरेन्द्र व राजेश सिंह के बीच विवाद था। सवेरे झगड़ा होने पर मारपीट की थी। इस पर नरेन्द्र परिवार के साथ पानी की टंकी में चढ़ गया। पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment