हादसे में एमडी, इंजीनियर व लोको पायलट समेत कर्मचारी घायल
फतेहपुर, शमशाद खान । खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बाबा का पुरवा के समीप चल रहे रेलवे कान्ट्रक्शन कार्य के समय मंगलवार की दोपहर ऊची टावर व इंजन की भिडन्त में एक दर्जन से अधिक रेलवे कान्ट्रक्शन में काम कर रहे एमडी, इंजीनियर, लोकोपायलट घायल हो गए। हादसे के बाद रेल प्रशासन ने हडकम्प मच गया। तत्काल मौके में पहुची एम्बुलेन्स ने घायलो को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तरगत बाबा के पुरवा के समीप चल रहे रेलवे कान्ट्रक्शन के काम चल रहा हैं इसी बीच ऊची टावर में सवार होकर एक दर्जन से अधिक रेलवे कर्मचारी इलाहाबाद की ओर जा रहे थे वही इलाहाबाद की ओर से सीलिपर लेकर आ रहा इंजन से भिडन्त हो गयी जिसमें एमडी नसीम अख्तर पुत्र नुरूल रहमान 23 निवासी बीस बीघा थाना गाजल जिला मालदा बेस्ट बंगाल, सुनील यादव पुत्र सिंहराज 22 निवासी
हादसे में घायल रेलवे कर्मचारी। |
अतरहा थरियांव, प्रकाश पुत्र दुर्गा 35 निवासी पलवा सतना मध्य प्रदेश, जियाउलहक पुत्र ताऊद हुसैन 39 निवासी देवानी कोलकाता, सरकुलहक पुत्र मजदले 30 निवासी मालदा बेस्ट बंगाल, लोकोपायलट अवधेश कुमार पुत्र बलजोर सिंह 40 निवासी रहीमगंज लखनऊ, लोको पायलट घनश्याम सिंह पुत्र केशन सिंह 44 निवासी मथुरा, इजीनियर तनमेयदास 24 निवासी पश्चिम बंगाल, आइस अली पुत्र लाल मोहम्मद 19 निवासी बरछी थाना गंजुल जिला मालदाबाद, इजीनियर लिंगअप्पा निवासी कुरनौल साउथ, तहबुलहक पुत्र अमिनुलहक निवासी मालदा बेस्ट बंगाल, सुजीतपाल पुत्र बद्रीसिंह पाल निवासी कस्बा खागा, समरूल पुत्र तुराबअली 35 निवासी मालदा बेस्ट बंगाल घायल हो गये। घटना के बाद रेल प्रशासन में हडकम्प मच गया। तत्काल रेलवे अधिकारी मौके पर पहुचे और सभी घायलो को सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा तनमय दास की हालत गम्भीर बनी है।
No comments:
Post a Comment