फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के सभी चौराहो समेत मार्गों पर लगने वाले जाम लोगों के लिए दिनो दिन मुसीबत बनता जा रहा है। अस्पताल तिराहा, बाकरगंज, ज्वालागंज, बस स्टॉप, वर्मा चौराहा, आईटीआई मोड, कलक्टरगंज, देवीगंज ओवर ब्रिज के समीप समेत अन्य जगहों पर हर समय लगने वाले जाम की समस्या से आमजनमानस जूझने को मजबूर है। दिनो दिन वाहनों की तादात बढ़ने के साथ ही यातायात नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शहर के सभी चौराहो पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गयी है। साथ ही यातायात विभाग की मदद के लिये होमगार्ड जवान भी लगाए गये है लेकिन सड़के जाम की समस्या से हलकान हो रही है। शहर की
![]() |
कलक्टरगंज में लगा जाम। |
शायद ही ऐसी कोई सड़क हो जहाँ जाम की वजह से लोगों के वाहन फंसने को मजबूर न हो। चौराहो के ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए लगाए गए जिम्मेदारों के बीच जाम की समस्या समझ से परे है। वाहनो के जाम में बाइक, कार से लेकर स्कूल आने जाने वाले बच्चे एवं आफिस जाने वाले लोग भी जाम की समस्या से दो चार होते रहते है। वही मरीज़ों को लेकर आने जाने वाली एंबुलेंस भी जाम में फंसती है। जिससे मरीज़ों की जान पर बन आती है। एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए लोग इंतेज़ार करने को मजबूर है।
No comments:
Post a Comment