चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कैशपार माइक्रो क्रेडिट जागरूकता शिविर पहाड़ी कस्बे में रविवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उप निरीक्षक पहाड़ी दिनेश पांडेय व विशिष्ट अतिथि एसआई जनार्दन सिंह मौजूद रहे। इस दौरान डीडीओ अमरेन्द्र सिंह ने शाखा से जुड़े सदस्यों को कोरोना किट बांटी। कैसपार माइक्रो क्रेडिट शाखा ने कस्बे में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता शिविर लगाया। कैशपर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 पंजीकृत गैर सरकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं
कोविड किट देते अतिथिगण। |
की पहचान कर प्रेरित करना है। साथ ही विधि सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य, शैक्षणिक सेवाओं के प्रति जागरुक किया जाता है। मुख्य अतिथि ने कहा कि क्षेत्र में गरीब महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं है। ऐसे शिविर उपयोगी साबित होगें। शाखा प्रबंधक राहुल पांडेय ने बताया कि जिन गांव में अभी तक कोरोना वायरस के टीके से लोग वंचित हैं उन्हें भारत सरकार निःशुल्क टीका लगवा रही है। टीम गांव में जाकर लोगों को प्रेरित कर रही है। इस मौके पर अरुण कुमार दुबे, गिरीश कुमार मिश्रा, संतोष कुमार सिंह, राजेश कुमार यादव, राहुल कुमार पांडेय, नरेश राय, अजीत कुमार, उमेश कुमार, शिव प्रताप सिंह, शैल, अंजली, नीता, शाहिद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment