केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर के छात्रों ने दी परीक्षा
फोटो परिचय- (6)
फ़तेहपुर, शमशाद खान । माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10 वीं एवं बारहवीं बोर्ड की सोमवार को पूर्व निर्धारित समय के अनुसार प्रथम पाली में हाईस्कूल की चित्रकला व द्वितीय पाली में कम्प्यूटर विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा रही। वही इंटरमीडियट की प्रथम पाली में भूगोल व द्वितीय पाली में वाणिज्यिक विषय की छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान केंद्रों की निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती रही। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करते ही छात्र छात्राओं की तलाशी लेने के बाद ही कक्ष में प्रवेश दिया गया।
![]() |
परीक्षा देकर केंद्र से बाहर आतीं छात्राएं। |
जनपद के 113 केंद्रों यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित की गई। प्रथम पाली सुबह आठ बजे से 11.15 बजे व द्वितीय पाली 2 बजे से 5.15 बजे तक रही। परीक्षा के दौरान कोविड 19 के पालन को दृष्टिगत रखते हुए छात्र-छात्राओं को मास्क व सेनेटाइजर एवं सामाजिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश थे। दो पाली में आयोजित हो रही परीक्षा में हाईस्कूल में 34305 व इंटर में 28620 के छात्र छात्राओं समेत कुल 62925 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा की शुचिता को देखते हुए सभी 113 परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जाती रही। जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर सभी केंद्रों में कुल 62925 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए विभाग व जिला प्रशासन द्वारा 6 सचल दस्ता तैनात किया गया है। साथ ही एक रिजर्व में है। परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिये 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 3 जोनल मजिस्ट्रेट और सभी 113 केंद्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment