फतेहपुर, शमशाद खान । अलग-अलग बीमारियों से जूझ रहे तीन मरीजों को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर सर्व फार ह्यूमैनिटी के एक्टिव मेंबरों ने रक्तदान किया। सभी ने एक्टिव मेंबरों के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सर्व फार ह्यूमैनिटी के गुरमीत सिंह का कहना रहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। इसलिए सभी को इस कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
बताते चलें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमेना पोस्ट जाफराबाद निवासी रामलाल की पत्नी जागेश्वरी एबी पॉजिटिव ब्लड की अवश्यकता थी। मरीज के अटेंडर मधु ने बताया कि उनके मरीज अब तक दो यूनिट ब्लड चढ़ चुका है अब उनके पास डोनर नहीं है। मरीज के अटेंडर से सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम ने बात कर केस ब्लड बैंक
जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते एक्टिव मेंबर। |
टीम से वेरिफाई कर ग्रुप में डाला। एक्टिव मेंबर अमित सिंह रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान किया। वहीं दूसरे केस में रामीपुर पोस्टर भखरना निवासी सलीम अहमद की पत्नी सलिया बानो की डिलेवरी होनी थी मरीज जिला अस्पताल में एडमिट है। डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट बी नेगेटिव ब्लड की अवश्यकता बताई। मरीज के अटेंडर काफी परेशान थे। तभी टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी का नंबर अटेंडर सलीम अहमद को मिला। टीम को कॉल कर समस्या बताई। टीम ने केस वेरिफाई कर ग्रुप में डाला। एक्टिव सदस्य मुराइनटोला निवासी अमृतांश श्रीवास्तव तुरंत रक्तदान के लिए तैयार हो गए। जिला अस्पताल पहुंच कर अपना बी नेगेटिव रक्तदान किया। मरीज के अटेंडर सलीम ने रक्तदान कर अपना डोनर कार्ड संस्था को उपलब्ध करवाया। वहीं एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती शांति पत्नी शिवहरे निवासी करमचंदपुर सांडा के पेट मे गांठ होने पर ऑपरेशन होना है। उनको डॉक्टर ने एक यूनिट ए पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता बताई। मरीज के अटेंडर को जिला अस्पताल से सलीम अहमद के डोनर कार्ड से ब्लड उपलब्ध करवाया। जिला अस्पताल में लगातार ओ पॉजिटिव ब्लड की कमी को देखते हुए सैय्यदवाड़ा निवासी सैय्यद नाजिश एडवोकेट ने अपना 22 वां स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस अवसर पर गुरमीत सिंह, ब्लड बैंक से अशोक शुक्ला, बृजेश, कमलाकांत, दीपाली वर्मा, पूजा उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment