नरैनी, के एस दुबे । हाईटेंशन विद्युत लाइन की चिंगारी से तीन बीघा में कटी पड़ी गेंहू की फसल और खेत की मेड में लगी अरहर की खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई।दमकल विभाग का फोन न लगने के कारण ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
![]() |
आग से खाक गेहूं की फसल |
कोतवाली क्षेत्र के नौहाई गांव निवासी प्रदुम्न नरेश आजाद पुत्र चंद्रभान आजाद(पूर्व विधायक)के खेतों में दोपहर बाद धुंआ उठते देख तमाम ग्रामीण मौके पर पहुचे।देखा कि गेहूं की कटी पड़ी फसल जल रही थी।सभी ने मिलकर पड़ोसी किसानों के नलकुपो से पानी ढोकर दो घंटे में आग पर काबू पाया।घटना में तीन बीघा का गेंहू और मेड पर लगी अरहर पूरी तरह जल कर नष्ट हो गई है।ग्रामीणों की सूझ बूझ से पड़ोसी किसानों की फसल जलने से बच गयी।भाजपा के कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदुम्न नरेश आजाद ने बताया कि उनके खेतो के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में स्पार्किंग होने से फसल में आग लगी है।बताया कि कई बार विभाग के अवर अभियंता को ढीले तार दुरुस्त करने के लिए कहा गया था क्योंकि पहले भी कई बार इस जगह आग की चिंगारियां गिरती देखी गई थीं। 50 हजार रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया है।
No comments:
Post a Comment