फतेहपुर, शमशाद खान । डा. सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन व आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वाधान में यूथ आइकान डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार बच्चों को चिकनपाक्स से बचाव हेतु होम्योपैथिक औषधि का वितरण कर रहे हैं। शनिवार को उन्होने हथगाम ब्लाक के 646 बच्चों को दवा का वितरण कर संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टिप्स दिए।
बच्चों को चिकनपाक्स की दवा खिलाते डा. अनुराग श्रीवास्तव। |
यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव हथगांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कसरांव पहुंचे। जहां उन्होने 285 बच्चों को चिकनपाक्स से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय गोहटीपुर के 45, प्राथमिक विद्यालय बेहटापर के 45 व कंपोजिट विद्यालय पलिया बुजुर्ग के 271 कुल 646 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होम्योपैथिक औषधि दी गई। डॉ अनुराग ने संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व विटामिन सी युक्त भोजन करने की सलाह दी। साथ ही डॉ अनुराग ने सभी बच्चों को जल संरक्षण व पर्यावरण संरक्षण हेतु पालीथीन के प्रयोग को रोकने हेतु इकॉब्रिकस बनाने हेतु जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रोशन सिंह, मुकेश चंद्र, चंद्र कुमार, अशरफ अली, सुरेंद्र पाल सहित जल संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करने वाले अनीस व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment