सीसीटीवी कैमरे से होगी निगरानी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा नकलविहीन शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में केन्द्र व्यवस्थापक व विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक सर्कुलर पढ़कर कार्य करें, जो नए सर्कुलर जारी हुए हैं उसका पालन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि 24 मार्च से 12 अप्रैल तक संचालित परीक्षा में कोई भी छात्र, छात्रा, कक्ष निरीक्षक व अन्य कार्मिक परीक्षा केन्द्र के अन्दर पाठ्य सामग्री, मोबाइल या इलेक्ट्रानिक डिवाइस लेकर नहीं जायेंगे। सभी परीक्षा केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था रहेगी। जिसका डाटा रिकार्ड होना चाहिए। जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि प्रवेश पत्र में कोई दिक्कत होती है तो उसको अपने स्तर से देखें। इस पर रस्साकशी न हो कि कोई छूट जाए। कोई समस्या होती हो तो अपना हेल्पलाइन नंबर
![]() |
बैठक में निर्देश देते डीएम। |
दे। जिससे कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि जब परीक्षा हो जाती है तो प्रिंसिपल चपरासी के माध्यम से कापियां संकलन कराया जाता है जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो नकल को बढ़ावा देते हो समाज का नाश करते हैं। कहा कि जो बच्चे दूरी पर रहते हैं उनके आने जाने के लिए भी बस का साधन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्युत की व्यवस्था अच्छी रहे। जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। डीपीआरओ से कहा कि सफाई, शौचालयो में स्वच्छता के प्रबंध कराएं। संदिग्ध अध्यापक की ड्यूटी न लगाई जाए। सभी स्कूलों में फोर्स लगेगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा के समय माहौल बना लें। जिससे नकल न हो। जब तक परीक्षा पूर्णता न हो जाए। तब तक सावधानी रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि नकल की सूचना प्राप्त होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले के सभी 43 परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं। परीक्षा केन्द्र के एक किमी के भीतर फोटो कांपियर, स्कैनर की दुकान परीक्षा अवधि में प्रतिबंधित रहेगी। परीक्षा केन्द्र के बाहर सौ मीटर तक अनावश्यक भीड़ एकत्र नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्र के आसपास परीक्षा अवधि में लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं होगा। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्र की निगरानी करायी जायेगी। सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने, अवांछित भीड़ जमा न रहने के लिये उत्तरदायी होंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त सभी कक्ष निरीक्षक पहचान पत्र, आधार कार्ड के साथ कार्य करेंगे। विषय से सम्बन्धित अध्यापक परीक्षा में कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी नहीं करेंगे। प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र पर लोहे की आलमारी में डबल लाक में रखे जायेंगे। जिसकी एक चाभी केन्द्र व्यवस्थापक व दूसरी स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास होगी। प्रश्न पत्रों, उत्तर पुस्तिकाओं को सीसीटीवी कैमरे की निगरानी मे रखा जायेगा। खोलते समय रिकार्डिंग अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कराया जाए। परीक्षा केन्द्र पर सभी शिक्षकों, कार्मिकों, परीक्षार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी को उत्तर पुस्तिका संकलन केन्द्र बनाया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, एडीएम विरा. कुंवर बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जयदेव सिंह, एसडीएम मानिकपुर प्रमेश श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी सत्यम मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल प्रभारी, केन्द्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment