बच्चों को चटाई व प्रारंभिक बचपन देखभाल शिक्षा किट का किया वितरण
फतेहपुर, शमशाद खान । हस्वा प्रखंड में वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम के तहत विभिन्न हस्तक्षेप के माध्यमों से समुदाय के सबसे कमजोर बच्चों व परिवारों को लगातार सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है। संस्था ने 37 आईसीडीएस केंद्रों को सुदृढ़ बनाने का काम किया। बच्चों को चटाई के साथ-साथ प्रारंभिक बचपन देखभाल शिक्षा किट का वितरण किया।
आईसीडीएस केंद्रो को किट सौंपते संस्था के लोग। |
वर्ल्ड विजन इंडिया संस्था के प्रबंधक स्टीव डेनियल राव ने बताया कि संस्था द्वारा लगातार हस्वा प्रखंड में कार्य किए जा रहे हैं। आईसीडीएस केंद्रों को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत सभी केंद्रों के बच्चों को बैठने के लिए चटाई का वितरण किया। इतना ही नहीं प्रारंभिक बचपन देखभाल शिक्षा किट की सहायता भी प्रदान की गई है। उन्होने बताया कि 12 ग्राम पंचायतों दानियालपुर, हाशिमपुर भेदपुर, फरीदपुर, मीसा, शाहीपुर, असवा, चितमपुर, मिचकी, हसवा, रसूलपुर भमैचा, एकारी व अतरहा के दस आंगनबाड़ी केंद्र में पेंटिंग भी कराई गई। श्री राव ने कहा कि आईसीडीएस केंद्रों को मजबूत करना जारी रखेंगे और फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं के कौशल को भी बढ़ाएंगे।
No comments:
Post a Comment