पीयर एजूटेकर महिलाओं को स्वास्थ्य के दिए टिप्स
दूसरे सत्र की दो दिवसीय कार्याशाला शुरू
महाविद्यालय और सिफ्सा के तत्वावधान हुआ आयोजन
बांदा, के एस दुबे । किशोर स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए पीयर एजुकेटर छात्राओं को टिप्स दिए गए। राजकीय महिला महाविद्यालय एवं सिफ्सा के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला का दूसरा सत्र शुरू किया गया। इसमें पीयर एजुकेटर को अपने आस-पास के अन्य किशोर-किशोरियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी जागरूक लाने के बारे में बताया गया।
![]() |
कार्यशाला को संबोधित करतीं शिक्षिका |
प्राचार्य डा. दीपाली गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनएसएस के स्वयंसेवको ंको स्वास्थ्य के प्रति प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन पीयर एजुकेटर प्रशिक्षण के बाद अन्य साथियों को भी जागरूक करेंगे। इसके बाद यह लोग अपने आसपास के लोगों को स्वास्थ्य व स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिससे कि आमजन में स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। कार्यक्रम अधिकारी, मास्टर ट्रेनर डा. सबीहा रहमानी ने पहले सत्र में एनएसएस की 25 पीयर एजुकेटर छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब दो दूसरे सत्र में पुनः 25 पीयर एजुकेटर को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने किशोरावस्था में होने वाले बदलाव, पोषण, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य, प्री टेस्ट, लिंग भेद, कोविड, हिंसा, नशाखोरी से बचाव, असंक्रामक रोग, माहवारी स्वच्छता आदि के बारे जानकारी दी। प्रवक्ता ज्योति मिश्रा ने भी छात्राओं को जानकारी दी। डा. अस्तुतिवर्मा व डा. सुधार तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment