परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थियों की ली गई तलाशी
बांदा, के एस दुबे । यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले ही दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकृत 40,208 परीक्षार्थियों में 1769 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा छोड़ने वालों में हाईस्कूल के 1039 और इंटरमीडिएट के 730 परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा में सख्ती देखकर परीक्षार्थियों का पसीना छूट गया। परीक्षा केंद्रों में तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया।
![]() |
परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व जांच करतीं शिक्षिका |
गुरुवार को बोर्ड परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट में हिंदी की परीक्षा थी। परीक्षार्थियों की परीक्षा केंद्र के बाहर से ही सघन तलाशी ली गई। तलाशी के चलते कोई भी परीक्षार्थी केंद्र पर नकल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। केंद्र पर तलाशी के बाद परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी कैमरों ने नकल की आशंकाओं पर पानी फेर दिया। केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सचल दल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेटों के दलों ने केंद्र व्यवस्थापक व परीक्षकों को एक जगह बैठने नहीं दिया। पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से निपटने पर सभी ने राहत की सांस ली। पहले दिन हाईस्कूल में पंजीकृत 21,030 में 19,991 परीक्षार्थी शामिल रहे। जबकि 1039 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी तरह इंटरमीडिएट में पंजीकृत 17,118 में 16,388 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। 730 परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।
No comments:
Post a Comment