सोमवार को होली मिलन समारोह का होगा आयोजन
बैठक में पदाधिकारियों का भी किया गया मनोनयन
बबेरू, के एस दुबे । राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक में 10 प्रस्ताव पास हुए। इसके साथ ही सोमवार को होली मिलन समारोह करने का निर्णय लिया गया। तहसील अध्यक्ष श्रीराम गुप्त की अध्यक्षता में बैठक जिसका संचालन नगर अध्यक्ष सुधीर अग्रहरि ने की। संतोष गुप्ता को तहसील मंत्री, विष्णु चौरसिया को उपाध्यक्ष, मो आसिक खान को नगर मंत्री मनोनीत किया। जल्द ही मर्का, कमसिन, मुरवल में कमेटियो का गठन होगा। नगर की विभिन्न इकाइयों की गठन के लिए जिम्मेदारी देकर तीन दिन में गठन करने का निर्णय लिया गया। सोमवार को
![]() |
बैठक में मौजूद जन उद्योग व्यापार मण्डल पदाधिकारीगण |
श्रीमैरिज हाल में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता सहित प्रदेश, जिले के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में बसंत गुप्ता, श्रीकृष्ण गुप्ता, अविनाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, राहुल सोनी, विष्णु गुप्ता, अरविंद कसौधन, पंकज गुप्ता, गंगा सविता, कमता मन्ना गुप्ता, सोनी, श्यामाचरण अग्रहरि, शिवप्रकाश मालिक, संतोष गुप्ता भलेंद्र, हिमांशु गुप्ता, राजेश गुप्ता, राहुल गुप्ता, राजेश कुमार, जयकिशन जैकी, सुमित अग्रहरि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment