खागा/फतेहपुर, शमशाद खान । कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर सानी गांव में एक बाइक में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। जब तक बाइक स्वामी आता जलकर राख हो गई। खखरेरू थाना क्षेत्र के केशवरायपुर केटमई गांव निवासी ज्ञानचंद्र पुत्र भगवानदीन अपने ससुराल आया था। वह शौच के लिए गांव के बाहर गया हुआ था। बाइक खड़ी थी। तभी बाइक
जली हुई बाइक। |
धूं-धूंकर जलने लगी। वह कुछ समझ पाता बाइक जलकर स्वाहा हो गई। बाइक मालिक ने बताया कि किसी अज्ञात ने जानबूझकर आग लगा दी है। बाइक मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल आनंद प्रकाश शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
No comments:
Post a Comment