फतेहपुर, शमशाद खान । जनसभा को संबोधित करने पहुंचे सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू ने गदा भेंट की। इस दौरान सपा नेता एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजू साहू ने अखिलेश यादव को बजरंग बली का अवतार बताते हुए कहा कि जनता समाजवादी पार्टी को जीत दिलाकर लंका के रूपी भाजपा के किले को ध्वस्त करेगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव उस लंका दहन करने का काम करेंगे। अखिलेश यादव के सीएम बनने के बाद प्रदेश में समाजवाद के रूप में एक बार फिर से रामराज कायम हो सकेगा।
भाजपा में शराब माफिया और जमीन कब्जाने वाले
फतेहपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने भाजपा शासन में माफियाराज की बात कही। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग ही शराब के सबसे बड़े माफिया बने हुए है। यही लोग जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं। उन्होने सीधे तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन जनता के बीच से यह नाम जोर-शोर से उठते रहे।
सीएम के चेहरे में बज गए बारह
फतेहपुर। सपा मुखिया ने योगी आदित्यनाथ को पूरे भाषण में घेरा। कभी उन्हें अन्ना जानवर के नाम पर तो कभी चुनाव से पहले बड़बोलेपन को लेकर। उन्होने कहा कि बाबा का सबसे प्रेमी जानवर राह चलते लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है। गर्मी निकाल देने की बात कही जा रही थी लेकिन सच्चाई सामने है। दो चरण के जो परिणाम आएं है उससे सीएम के चेहरे पर बारह बज गए हैं।
सीवर लाइन बिछाने का दिया भरोसा
फतेहपुर। शहर की सबसे बड़ी सीवर लाइन न होने की समस्या को दूर करने का भी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भरोसा दिया। उन्होने कहा कि सपा सत्ता में आते ही पहला काम यही करेगी। युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। किसानों को खेती-बाड़ी में खर्च होने वाली लागत कम की जाएगी। उनका इशारा सिंचाई माफ करने का रहा। उन्होने कहा कि अभी जब बिजली का बिल आता है तो करंट लगता है। वह तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। व्यापारियों के मुद्दे पर भी पूर्व सीएम ने योजना बनाकर काम करने की बात कही।
गुजराती लूट रहे देश को
फतेहपुर। पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होने कहा कि उद्योगपति भारत छोड़कर भाग रहे हैं। जनता से सवाल किया कि बताइए यह कहां के थे? कम से कम जो अभी भागा है वह 28 बैंको का पैसा लेकर रफूचक्कर हो गया है यह कहां का था? यह सभी जानते हैं। इससे पहले जो घोटाले हुए हैं उन्हें लेकर भी जनता को आगाह किया।
No comments:
Post a Comment