डीएम, एसपी ने मतदान से पूर्व फोर्स को किया ब्रीफ
पुलिस बल के साथ-साथ 53 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां भी रहेंगी मुस्तैद
बांदा, के एस दुबे । मतदान की सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसको लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बिल्कुल सक्रिय मोड में नजर आ रहे है। मंगलवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होने से पहले डीएम, एसपी ने पुलिस लाइन प्रांगण में सुरक्षा कर्मियों को ब्रीफ करते हुए कहा कि मतदान की सुरक्षा में बिल्कुल ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करें तो उससे सख्ती से निपटें।
पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते अधिकारी |
सोमवार को पुलिस लाइन में चुनाव पर्यवेक्षक, जिलाधिकारी अनुराग पटेल व पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने जिले में 23 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदान को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए लगाए गए पुलिस बल को ब्रीफ किया गया। डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ सेक्टर अधिकारी भी भ्रमणशील रहेंगे। सभी बूथों पर निरंतर मतदान का जायजा लेंगे। एसपी अभिनंदन ने कहा कि मतदान की सुरक्षा में बिल्कुल चूक नहीं होनी चाहिए। चुनाव की गाइडलाइन के मुताबिक बूथों में पार्टी प्रत्याशियों के स्टॉल लगेंगे। जो भी गड़बड़ी करने की कोशिश करे तो उससे सख्ती से निपटें। पुलिस बता दें कि जनपद की चारों विधानसभा सीटों पर 23 फरवरी दिन बुधवार को मतदान होना है। मतदान को सकुशल निपटाए जाने हेतु भारी पुलिस फोर्स के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की 53 कंपनियां को भी तैनात किया गया है। चुनाव कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मंगलवार को नवीन मंडी समिति तिंदवारी रोड से रवाना होंगी।
No comments:
Post a Comment