चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। सदर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय सोमवार को क्षेत्र के भरथौल, भारतपुर, हरिहरपुर, शिवराजपुर, ढोलबजा, बरहाई, दुगुवां, कोरारी, गोंडा, डगडई,
संमर्थकों के साथ प्रत्याशी। |
भरतकूप में पहुंचे। मतदाताओं से आगामी 27 फरवरी को पक्ष में वोट डालने की गुजारिश की है। इसके अलावा नगर में विधानसभा प्रभारी संतोष गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क किया है।
No comments:
Post a Comment