कचरा फैलाने पर 81 और लोगों का किया गया चालान
आयुक्त ने सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह ने बुधवार को शहर में भ्रमण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। आयुक्त ने भ्रमण के दौरान दुकानदारों से कहा कि सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। कचरा फैलाने वालों का चालान किया जाएगा और उसे जुर्माना भी भरना होगा। आयुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि नगर पालिका का वाहन आने पर कचरे को उसमें पलटें। दुकान या घर में डस्टबिन रखें और उसमें दिन भर का कचरा एकत्र करें। कचरा फैलाने पर 81 लोगों का चालान किया गया।
सफाई व्यवस्था का जायजा लेते आयुक्त दिनेश कुमार सिंह |
मंडलायुक्त श्री सिंह ने कहा कि शहर को साफ और स्वच्छ रखने में जनता का सहयोग बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने बुधवार को भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और काफी हद तक संतुष्ट नजर आए। आयुक्त ने लोगों से कहा कि चाहे घर हो या दुकान नाला-नाली में कचरा न फैलाएं। अपने घर में कूड़ादान रखें। उत्पन्न होने वाले कूड़े को कूड़ादान में सुरक्षित रखें। नगर पालिका की गाड़ी आने पर कचरे को पलट दें। ऐसा करने से शहर साफ और स्वच्छ रहेगा। आयुक्त ने कहा कि काफी समझाने के बावजूद कुछ लोग कचरा फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं, इसीके चलते चालान करने की कार्रवाई की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि जुर्माना भी अदा करना होगा। आयुक्त ने यह भी कहा कि अगर चौबीस घंटे में एक बार कचरा उठाने के लिए पालिका की गाड़ी न आए तो तत्काल कंट्रोम रूम में फोन करें, नगर पालिका की गाड़ी कचरा लेने के लिए आएगी। इधर, गंदगी फैलाने पर बुधवार को 81 लोगों का चालान किया गया।
No comments:
Post a Comment