बसपा से चार बार विधायक व दो बार रहे मंत्री, सपा से भी जड़ चुके चुनाव
सपा, कांग्रेस समेत अन्य लोगों ने भी थामा भाजपा का दामन
फतेहपुर, शमशाद खान । जिले के राजनैतिक गलियारों में नेताओं के बीच दल-बदल का सिलसिला अब भी जारी है। बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चार बार विधायक व दो बार मंत्री रहे एवं सपा के टिकट पर भी अयाह-शाह विधानसभा से चुनाव लड़ चुके अयोध्या प्रसाद पाल ने एक बार फिर पलटी मार दी। अब वह भगवाधारी हो गए हैं। इसके अलावा सपा, कांग्रेस समेत अन्य लोगों ने भी अपने-अपने दल को बाय-बाय करते हुए प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी के समक्ष पार्टी की सदस्यता ली। सभी का पार्टी में स्वागत किया गया।
दूसरे दलों को छोड़कर आने वाले नेताओं को सदस्यता दिलाते लक्ष्मीकांत बाजपेई। |
सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने शिरकत की। नेताओं की उपस्थिति में पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल के अलावा अन्य दलों को छोड़कर आए साधना मिश्रा, पीयूष दीक्षित, वैभव द्विवेदी, मुदित मिश्रा को विधिवत भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। सदस्यता लेने के बाद सभी ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा जताई। श्री बाजपेई ने कहा कि पार्टी में शामिल नए सदस्यों का स्वागत है। सभी लोग पुराने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करें। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर चलाने पर कहा कि आज अतीक की करोड़ों की अवैध संपत्ति पर गरीबों के लिए आशियाना बन रहे हैं। 24 घंटे बिजली मिल रही है, सड़कों का निर्माण हो चुका है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा, आप लोग मेहनत करें। लोगों के मन में भाजपा के सृजनात्मक कार्य रचे बसे हैं। जिलाध्यक्ष आशीष मिश्र ने कहा कि पार्टी में शामिल सभी सदस्यों का स्वागत है। इस मौके पर पुष्पराज पटेल, अपर्णा सिंह, उदय लोधी, कुलदीप भदौरिया, प्रवीण सिंह, विवेक श्रीवास्तव, मनोज गांधी, सौरभ अग्निहोत्री, श्रीराम द्विवेदी भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment