नौवे दिन बल्दाऊगंज मोहल्ले में घर-घर जागरुक कर लगाई चौपाल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने नौवें दिन बुधवार को सुबह सात बजे नगर पालिका परिषद कर्वी के वार्ड नंबर 22 बल्दाऊगंज कर्वी में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत घर-घर व चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक किया है।
जिलाधिकारी ने चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि पिछले चुनाव के दौरान वार्ड में 50 प्रतिशत से नीचे मतदान रहा है जो ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले कम है। यह अच्छी बात नहीं है। यहां आधे से कम लोग वोट डाले थे। इसलिए यहां आए हैं। इस बार सौ प्रतिशत वोट करें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश हैं कि लोगों को जागरूक किया जाए कि जिनका मतदाता सूची में नाम है वह अधिक से अधिक मत डालें। इस बार मतदाताओं की सुविधा
वार्ड में भ्रमण करते डीएम। |
को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग ने मतदान का समय एक घंटे अधिक कर दिया है। इसके अलावा अन्य सभी सुविधाएं की है। ऐसे में वोट का प्रयोग करने बूथ तक जरूर जाएं। आयोग ने बीएलओ नियुक्त किया है जो घर-घर पर्ची बाटेंगे। वोटरलिस्ट में नाम दर्ज कराएं। पोस्टमैनों के जरिए मतदाता पहचान पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड आदि से भी मत पड़ेगा। मतदान सकुशल संपन्न हो। सभी की सहातया को इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग दस हजार कर्मचारी, 36 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स लगाई गई है। यह सुरक्षा के लिए है। कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं कि वहां जाने पर फोर्स द्वारा भगाया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह मतदाताओं की सुरक्षा के लिए लगाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बलदाऊगंज में कुछ नए मोहल्ले जोड़े गये है। अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील को निर्देश दिए कि सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मोहल्लेवासियों से आशा की है कि शत प्रतिशत वोट डालने जाएंगें। उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि वोट की ताकत को समझें। मतदान के रिकॉर्ड से ही ताकत बढ़ेगी। पास पड़ोस के लोगों को प्रेरित करे और मतदान के लिए साथ ले जाएं। सबसे बड़ा दान होता है। प्रयोग अवश्य करें। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि 27 फरवरी को ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। कहा कि मोहल्ले में पानी जमा होने की समस्या से निजात दिलाने को शासन को पत्र भेजा जा रहा हैं। उन्होंने सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारी लगाकर तत्काल स्वच्छ कराएं। इस अवसर पर डीआईओएस बलिराज राम, सभासद किरन पयासी, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद, बीएलओ रजिया बानो, रेखा सोनी, अनीता देवी, सत्यवती आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment