मतदाता जागरुकता रैली निकाल की मतदान की अपील
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। कामदगिरि स्वच्छता समिति के तत्वावधान में प्रेरणा स्रोत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल के सहयोग से कामतानाथ परिक्रमा खोही में बरहा हनुमान मंदिर के आगे और पीली कोठी के पास कामदगिरि पर पिछले कई वर्षों से जमा कूड़ा कचरा अभियान के अंतर्गत सफाई हुई। इस दौरान 27 फरवरी को वोट डालने के लिए जन जागरूकता के तहत लोगों से अपील की गई।
स्वच्छता समिति और नगर पालिका परिषद के संयुक्त तत्वावधान में परिक्रमा मार्ग में मतदाता जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों, निवासियों व परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। वोट का महत्व समझाया। वैक्सीनेशन कराने की भी अपील की गई। नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी के अधिशासी अधिकारी रामअचल कुरील के मार्गदर्शन में सफाई व मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता समिति के अध्यक्ष राकेश केसरवानी, महामंत्री शंकर यादव, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, सफाई निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता गया प्रसाद द्विवेदी, वरिष्ठ अधिवक्ता शिव शंकर उपाध्याय, सफाई नायक विनोद कुमार, जानकी कुशवाहा, अजय कुमार, मध्य प्रदेश प्रशासन के सीएमओ व नायब तहसीलदार ऋषि नारायण सिंह नोडल अधिकारी आशीष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment