फतेहपुर, शमशाद खान । शहर के कलेक्टरगंज इलाके में जेड एंड एस मेंस रेडीमेड कलेक्शन एक्सक्लूसिव शोरूम का उद्घाटन सपा नेता हाजी रफी अहमद व महेंद्र यादव ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया। शोरूम के
शोरूम का फीता काटकर उद्घाटन करते सपा नेता हाजी रफी अहमद व महेंद्र यादव। |
संचालक मोहसिन अली व मुजम्मिल हुसैन ने बताया कि हमारे यहां बॉयज जेंट्स के जींस, शर्ट, टी शर्ट, ट्राउजर ब्रांडेड कंपनियों के सभी कपड़े उपलब्ध हैं। इस मौके पर दानिश, मोइन अली, उदय सिंह, संजय दीक्षित, समर हसनी, दिलशाद अहमद, राजू, इमरान खान, पीतांबर यादव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment