देवेश प्रताप सिंह राठौर, वरिष्ठ पत्रकार ...............
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है लता मंगेशकर के आंखों में आंसू लाने वाले गीत 'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लिखने वाले कवि प्रदीप की याद लोगों को आज आ रही है इस कारण है प्रदीप का 6 फरवरी के दिन आने वाला जन्मदिवस आज प्रदीप का जन्मदिवस है और लता दीदी दुनिया को अलविदा कह गई है आज देश रो रहा है भारत रत्न लता मंगेशकर आज हमारे बीच नहीं रहे सुनकर विश्वास नहीं हो रहा है, लता मंगेशकर को 8 जनवरी को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था,इसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पातल में भर्ती करवाया गया,लता लगभग एक महीने से अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं, अस्पताल के डॉक्टर
प्रतीत समदानी संग उनकी टीम लता की देखरेख और इलाज कर रहे थे, आज लता मंगेशकर दुनिया को अलविदा कह गई हैं,उनका अंतिम संस्कार मुंबई के शिवाजी पार्क में होना है , बहन आशा भोसले और परिवार के सदस्य लता मंगेशकर निधन पर वह सब लोग पहुंच चुके हैं ,लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।भारतीय जनता पार्टी ने स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी के निधन के कारण बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी करने का कार्यक्रम स्थगित किया। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लता मंगेशकर को दीदी कहते थे और बहुत ही सम्मान करते थे पूरा देश आज लता जी की निधन पर अश्रुपूरित नैनों से देख रहा है कि आज हमारे बीच लता मंगेशकर नहीं है पर उनके हजारों हजारों गाने जो हमेशा अमर रहेंगे लता मंगेशकर हम लोगों के बीच में नहीं है लेकिन वह है हम सब लोगों के हर जगह उनकी आवाज और उनका नाम भारत के साथ पूरे विश्व में हमारे हैं वह कभी समाप्त नहीं होगा लता मंगेशकर जी के निधन पर हम उनके चरणों पर पुष्प अर्पित करके सच्ची श्रद्धांजलि प्रदान करते हैं और ईश्वर से दुआ करते हैं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार के सदस्यों को इस दुख को सहने की हिम्मत प्रदान करें क्योंकि यह दुख बहुत बड़ा है स्वर कोकिला लता मंगेशकर की आवाज की आवाज का दूसरा कोई आज तक ना हुआ है और ना ही उनका या स्थान लगता है मुझे कोई लता मंगेशकर बन सकेगा।
No comments:
Post a Comment