चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरी । बसपा प्रत्याशी पुष्पेन्द्र सिंह ने समर्थकों के साथ रसिन क्षेत्र के गांव गौशाला, तमरार, गोंडा, हरिहरपुर, ढोलबजा, भरथौल, घुरेटनपुर, मकरी भंभौर, तरांव, अकबरपुर आदि क्षेत्रों में ग्रामीणों से अपना पक्ष रखते हुए मतदान करने की अपील की है।
जन संपर्क करते बसपा प्रत्याशी।
गांवों जाकर जुटा रहे समर्थन
चित्रकूट। सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान ने क्षेत्र के तरांव, गोबरिया, भैसौधा, दहिनी, भरैहा, पंडरी, उसरी पुरवा, बीरा, कादरगंज आदि गांवों का दौरा कर समर्थन मांगा है। इसके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला भारतीय, आप प्रत्याशी संतोषीलाल शुक्ला, सीपीआई उम्मीदवार अमित यादव सहित नर्दल प्रत्याशियों ने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment