चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से कहा कि साथ दें, साथ दें, सत्ताईस को साथ दें। दो सात को दो साथ।’ आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत 27 फरवरी को अपने-अपने बूथों पर जाकर मतदान करें। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में साथ दें।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रभातफेरी का 15वां दिन है। वार्ड के नागरिकों के घर-घर जाकर अपील कर रहे हैं कि 27 फरवरी वोट जरूर डालें। यहां गत चुनाव के नगरीय क्षेत्रों में वोट 50 प्रतिशत से भी कम रहा। इस वजह से वार्डों व ग्रामों में जाकर मतदान अधिक से अधिक बढाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बीएलओ पर्ची लेकर घर घर जाएंगे और बाटेंगे। पर्ची से किस बूथ किस क्रम में है उससे पता चल जाएगा। जिससे सुविधा होगी। निर्वाचन आयोग
मतदान की अपील करते डीएम। |
ने समय एक घंटा बढ़ा दिया है। मतदान पहचान पत्र के अतिरिक्त ड्राइविंग लाइसेंस, पासबुक, मनरेगा जॉब कार्ड आदि विकल्प रखे हैं। अपर जिलाधिकारी वंन्दिता श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र में मत प्रतिशत कम है तो कैसे लोकतंत्र बनेगा। वोटर हेल्पलाइन एप्स को एंड्राइड मोबाइल में लोड कर बूथ, क्रम संख्या देख सकते हैं। शत प्रतिशत मतदान करें। उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि बूथो में जाकर मताधिकार का प्रयोग करें। इसे पर्व के रूप में मनाएं। इस अवसर पर डीआईओएस बलिराज राम, ईओ राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार आरएन त्रिपाठी, जिला समन्वय स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार, लेखपाल पुरुषोत्तम शुक्ला, स्वीप आइकन सुरेश प्रसाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment