पुलिस कप्तान ने मलवां थाने का किया औचक निरीक्षण
फतेहपुर, शमशाद खान । नेशनल हाईवे स्थित मलवां थाने का गुरूवार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होने पुलिस कर्मियों को हिदायत दिया कि विधानसभा चुनाव में अराजकतत्वों पर निगाह बनाए रहें। किसी भी प्रकार की अनहोनी घटना नहीं होनी चाहिए। उन्होने ग्राम चौकीदारों से वार्ता कर आवश्यक जानकारी भी ली।
मलवां थाने का निरीक्षण करते एसपी राजेश कुमार सिंह। |
एसपी के थाने पहुंचते ही मातहतों के बीच हड़कंप मच गया। एसपी ने सर्वप्रथम पूरे थाना परिसर का घूम-घूमकर निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। तत्पश्चात चुनाव रजिस्टर, अपराध रजिस्टर व अन्य महत्वपूर्ण रजिस्टरों को चेक किया। एसपी ने कहा कि थाने पर आने वाली पीड़ित महिलाओं की समस्या सुनकर उसका निस्तारण करने का काम करें। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए। जिससे समाज के बीच पुलिस की छवि अच्छी हो सके। उन्होने कहा कि विधानसभा चुनाव के तहत 23 फरवरी को जिले में मतदान प्रक्रिया होनी है। चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। इसलिए अपने कर्तव्यों का पालन करें और क्षेत्र के अराजकतत्वों पर निगाह बनाएं रहें। जनता को भरोसा दिलाएं कि पुलिस उनकी सुरक्षा में तत्पर है। उन्होने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी ने ग्राम चौकीदारों से भी वार्ता की और आवश्यक जानकारी लेते हुए क्षेत्र में भ्रमणशील रहने की हिदायत दी। इस मौके पर कार्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment