शाल, घड़ी व उपहार भेंटकर किया सम्मानित
फतेहपुर, शमशाद खान । अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करके सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को सोमवार पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने विदाई दी। उन्होने सभी को शाल, घड़ी व उपहार भेंटकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य व बेहतर स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना करते हुए उनके कार्यकाल की प्रशंसा की।
सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी को उपहार भेंटकर सम्मानित करते एसपी। |
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें एसपी राजेश कुमार सिंह ने सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षक अखिलेश्वर नाथ मिश्र, रेडियो उप निरीक्षक शिवाकांत मिश्र, हिसामुद्दीन, बहादुर सिंह, सुरेश प्रताप सिंह को शाल, घड़ी व उपहार भेंटकर विदाई दी। एसपी के हाथों सम्मान पाकर सभी की आंखे नम हो गईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि सरकारी नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है। जिससे सभी को गुजरना है। उन्होने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मी अपने आपको अकेला न समझें। विभाग हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होने ईश्वर से उनके बेहतर स्वास्थ्य व उज्जवल भविष्य की कामना की। उधर सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों ने विभाग में बिताए गए पलों को याद किया। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, प्रतिसार निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय, वाचक पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment