फतेहपुर, शमशाद खान । बहुजन समाज पार्टी के बिंदकी विधानसभा प्रत्याशी सुशील पटेल उर्फ दोषी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए दिन रात एक कर घर-घर पहुंचकर पूर्व में बसपा सरकार के सुशासन को याद कराकर लोगों से अपने पक्ष में वोट की मांग कर रहे हैं। इनके साथ दर्जनों कार्यकर्ता व समर्थक क्षेत्र के गांव गलियारों में पहुंचकर भाजपा की जन विरोधी नीतियों को गिनाकर बसपा शासनकाल में चलाई गई जन कल्यानकारी योजनाओं को गिनाकर
मतदाताओं से जनसंपर्क करते बसपा प्रत्याशी सुशील दोषी। |
व क्षेत्र के विकास और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने जैसे तमाम वादे कर प्रत्याशी सुशील पटेल उर्फ दोषी वोट मांग रहे है। रविवार को प्रत्याशी सुशील पटेल ने मडरांव, कुशारा, चकहाता, खिदिरपुर, बसन्तीखेडा, कमरपुर कोरवां आदि गांवो में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ उनके साथ बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी नीरज पासी, मंडल प्रभारी वकील अहमद, इजहारूल हसन, आरिश सिद्दकी, कप्तान सिंह प्रधान, सुल्तान अहमद, इकबाल अहमद, नीरज पासी, मंगल सिंह पटेल, शुभम पटेल, रौनक पटेल आदि रहे।
No comments:
Post a Comment