सदर प्रत्याशी के समर्थन में आधा दर्जन से अधिक जगह रोड शो व नुक्कड़ सभा
किसानो को गाड़ी से रौंदने वालो को जनता सबक सिखाने को तैयार - सुमैया
फतेहपुर, शमशाद खान । समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए जहां सपा के कार्यकर्ता दिन रात डोर टू डोर जन सम्पर्क कर लोगों से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र के वायदे दोहरा रहे हैं वहीं सोमवार को सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा ने सदर प्रत्याशी चन्द्र प्रकाश लोधी के लिए सदर क्षेत्र के कई गांवों व कस्बों का दौरा किया। सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने रोड शो के दौरान कस्बों व गांव गांव जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी की नीतियों व भाजपा सरकार की नाकामी पर केंद्र व भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जनता सत्ता परिवर्तन चाह रही है। बेरोज़गारी व मंहगाई पर सरकार की आलोचना करने के साथ ही कानून व्यवस्था पर सरकार को नाकाम बताया। इस दौरान संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि
सपा प्रत्याशी के पक्ष में रोड शो करतीं राष्ट्रीय प्रवक्ता सुमैया राणा। |
सपा सरकार बनते ही नौकरियां निकलने का काम करेंगी। लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के साथ ही कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। साथ ही कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीएम बनते ही बेरोज़गार युवाओं के लिए बेरोज़गारी भत्ता, छात्र-छात्रा के लिए कन्या विद्या धन एवं लैपटॉप वितरण शुरू किया जाएगा। गरीबों के लिए समाजवादी पेंशन व कैंटीन शुरू की जाएगी। उन्होने भाजपा व सीएम योगी आदित्यनाथ पर साम्प्रदायिक धु्रवीकरण किए जाने के लिए बयानबाज़ी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता भली भांति जानती है। गंगा में तैरती हुई लाशों, हाथरस घटना के आरोपियों व किसानों को गाड़ी से रौंदने वालों को जनता सबक सिखाने को तैयार है। बेरोज़गारी व मंहगाई से त्रस्त जनता बदलाव चाहती है। दोनों चरण के विधानसभा चुनाव मे जनता ने समाजवादी पार्टी के लिए जनादेश देने का काम किया है। उन्होने सदर विधानसभा प्रत्याशी चंद्र प्रकाश लोधी के लिए खोजे का पुरवा, बेती-सदात, लतीफपुर, करमचंदपुर-साँडा, परमीकुतुबपुर, मोहम्मदपुर कला, महोई, आंबापुर, हसवा आदि स्थानों में रोड शो व नुक्कड़ सभा कर लोगों से बदलाव के लिए जनादेश मांगा। वहीं देर शाम शहर में लाला बाजार स्थित मैदान में नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम अयोजन किया गया है। जिसमें लोगों से आपसी सदभाव कायम करने, मंहगाई बेरोज़गारी व युवाओ के लिए रोज़गार देने एवं किसानों को मुफ्त बिजली व आम लोगों को 300 यूनिट लाइट का बिल माफ करने के लिए अखिलेश यादव को सीएम बनाने को कहा। इस मौके पर सदर विधानसभा प्रभारी व समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव अभय यादव, प्रतिष्ठित समाजसेवी मोहम्मद रिजवान शानू, विपुल, नितिन, तौसीफ़ सिद्दीकी, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष मो आज़म खान, बबलू यादव, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष नदींम उद्दीन पप्पू, रजत यादव ओवैस फारूकी, सुहैल अहमद हेमू, बच्चन मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment